आगरालीक्स …..आगरा के डीईआई की शोध शात्रा रेप के बाद हत्या को आज 10 साल हो गए हैं। शोध छात्रा के पिता कहते हैं बेटी सपने में आती है, हत्यारोपी को सजा दिलाने के लिए हर तारीख पर आ रहे हैं।

आगरा के दयालबाग शिक्षाण संस्थान की नैनो बायो टेक्नोलाजी लैब में 15 मार्च 2013 को शोध छात्रा के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने हत्या के अरोप में संस्थान के छात्र उदय स्वरूप और लैब टेक्नीशियन यशवीर सिंधू को जेल भेज दिया था, 2016 में सीबीआई को जांच सौंपी गई। सीबीआई ने उदय स्वरूप को दुष्कर्म, हत्या और साक्ष्य नष्ट करने के आरोप लगाए थे, यशवीर संधू को आरोपित नहीं बनाया था।
सीबीआई की रिपोर्ट आने के बाद 2016 से जेल में है उदय स्वरूप
सीबीआई ने 2016 में अपनी रिपोर्ट सौंपी थी, 22 मई 2016 को उदय स्वरूप को दोबारा जेल भेज दिया गया। उसके बाद से उदय स्वरूप जेल में ही बंद है।
2018 में प्रदेश सरकार ने प्रभावी पैरवी के लिए डीजीसी किए थे नियुक्ति
इस मामले में प्रभावी पैरवी के लिए प्रदेश सरकार ने 2 मई 2018 को पूर्व डीजीसी अशोक कुमार गुप्ता को स्वतंत्र लोक अभियोजन नियुक्ति किया था।