आगरालीक्स आगरा में डीईआई (दयालबाग शिक्षण संस्थान) के छात्र पर नुकीले तार लगे डंडे से हमला, सीसीटीवी फुटेज भी मिला, मुकदमा।
आगरा के सुलहकुल नगर, दयालबाग निवासी दिनेश सिंह का बेटा आदित्य सिंह डीईआई से ग्रेजुएशन कर रहा है। दो जनवरी को डीईआई गया था, क्लास लेने के बाद दोपहर में वह डीईआई से बाहर निकला और एक पेड़ के नीचे दोस्तों के साथ खड़े होकर बातें कर रहा था।
आरोप है कि इसी दौरान नगला पदी निवासी अमित बघेल अपने दो साथियों के साथ आया। उसने नुकीले तार लगे डंडे से हमला कर दिया। हमले में छात्र के हाथ ही हडडी टूट गई, उसे अस्पताल में भर्ती किया गया है। थाना न्यू आगरा पुलिस ने एक नामजद सहित तीन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है, मामला परिवारिक विवाद का बताया जा रहा है पुलिस जांच में जुटी है।