आगरालीक्स ……अमेरिका के कैलीफोर्निया में गे और लेस्बियन दोस्तों के साथ रह रही छात्रा आगरा के डीईआई में पढना नहीं चाहती है। उसकी वही दुनिया है, इसलिए वह यहां से चली गर्इ् थी। छात्रा का कहना है कि वह ट्रांसजेंडर है और अपनी दुनिया में ही जीना चाहती है। छात्रा के साइंटिस्ट पिता ने थाना न्यू आगरा में अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था। छात्रा का कहना है कि वह ट्रांसजेंडर है और अमेरिका में अपने दोस्तों के बीच खुश है वह आगरा में नहीं रहना चाहती है। इसके लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर की है।
10 सितंबर को चली गई थी दिल्ली
छात्रा का डीईआई में बीए में एडमिशन दिलवाया गया था। वह 10 सितंबर को दिल्ली में गे और लेस्बियन के लिए काम करने वाली संस्था के पास पहुंच गई। संस्था के माध्यम से दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर करते हुए छात्रा ने गे और लेस्बियन दोस्तों के साथ रहने की अनुमति मांगी है और अपने माता पिता से जान का खतरा बताया है। इस मामले में पांच अक्टूबर को छात्रा के माता पिता को कोर्ट में पेश होना है।
Leave a comment