Wednesday , 19 March 2025
Home बिगलीक्स DEI Neha Sharma murder: Father urge Agraites to come forward for justice on her birthday
बिगलीक्स

DEI Neha Sharma murder: Father urge Agraites to come forward for justice on her birthday

आगरालीक्स …आगरा के डीईआई में रिसर्च स्कॉलर नेहा शर्मा की रेप के बाद हत्या कर दी गई, आज उनका जन्म दिन है, उनके पिता ने मार्मिक चिटठी लिखी है, शहरवासियों से अपील की है कि वे आगे आएं और उनकी बेटी को न्याय दिलाने के लिए उनका साथ दें।

ये की गई मार्मिक अपील
एक फौजी देश की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहता है उसी की बेटी के साथ 3 वर्ष पहले हुई एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटित हुई उसका रेप करके उसको मौत के घाट उतार दिया गया । अपराधियों के पैसे के दम पे , उसको आज तक न्याय नही मिल पाया और समय बीता और सब मूकदर्शक बने रहे । उस बेटी का नाम ( नेहा शर्मा ) जो दयालबाग विश्वविद्यालय में पीएचडी में आध्यान्तरित थी । उस बेटी का आज जन्मदिन है । उन्हें उनके जन्मदिवस पर नमन । और समस्त आगरा वासियो से निवेदन की आगे आए और उसके परिजनों का साथ दें ।

उनके पिताजी ( रिचपाल शर्मा जी ) की ओर से समाज को एक सन्देश।

Dearest Neha (Nehu),

Wishing you a very very Happy Birth Day.

It was on a beautiful day of 2nd January 1988 that you came from the blue sky into our life as an angel. Our life was fulfilled with happiness, joy and energy by your charming smile. We always got great feeling by your charm and happiness and the same was felt by our family and friends.

But, our happiness could not last long as you were snatched away by the cruel hands of some bad elements of our society and others remained helpless and stunned.

Society who became mute spectator should have come forward for justice of this heinous and brutal crime committed against you.Their muteness encouraged the perpetrators.

May God Almighty give you peace and justice.
(सोशल मीडिया से लिया गया संदेश) 
26 नवंबर 2016 को कोर्ट ने आरोप किए तय
आगरा के डीईआई की लैब में रिसर्च स्कोलर नेहा शर्मा की हत्या के मामले में कोर्ट ने उदयस्वरूप और यशवीर संधू पर आरोप तय कर दिए गए हैं। कोर्ट ने उदयस्वरूप पर हत्या, दुष्कर्म और साक्ष्य नष्ट करने में आरोप तय किया। यशवीर पर हत्या में सहयोग और साक्ष्य मिटाने के आरोप में केस चलेगा।
शनिवार को अपर जिला जज (नवम) अनमोल पाल ने अपने आदेश में कहा कि उदयस्वरूप ने डीईआई की नैनो बायो टेक्नालाजी लैब में नेहा शर्मा के साथ लैंगिक संबंध स्थापित किए। लैब टेक्नीशियन यशवीर संधू के सहयोग से पेपर कटर और पिपैटी को तोड़कर धारदार हथियार की तरह प्रयोेेग करते हुए नेहा की हत्या कर दी।
साक्ष्य नष्ट करने के उद्देश्य से छात्रा के मोबाइल, लैपटॉप गायब कर दिए। लैब में बिखरा खून साफ कर दिया। उसकी कार को किसी अन्य स्थान पर खड़ा कर दिया। यशवीर संधू को धारा 201 आईपीसी में जमानत करानी होगी। अब 23 दिसंबर को वादी का बयान होगा। अभियोजन की ओर से एडीजीसी रघुवीर सिंह राठौर, सुखवीर सिंह चौहान ने पैरवी की। वहीं अभियुक्त पक्ष की आर से सुनील माथुर और सुब्रत मेहरा ने की।
इससे पहले सीबीआई रिपोर्ट में आरोपी उदय स्वरूप पर हत्या और रेप के आरोप लगने के बाद कोर्ट ने 13 मई 2016 को जेल भेज दिया था। इस मामले में मंगलवार ( 12 जुलाई 2016) को सुनवाई हुई। इस प्रकरण में पुलिस ने उदय स्वरूप के साथ यशवीर संधू को भी आरोपी बनाया था, लेकिन सीबीआई ने अपनी जांच में यशवीर को आरोपी नहीं बनाया था। इस पर उसकी तरफ से डिस्चार्ज प्रार्थना पत्र दिया गया, अपर जिला जज अनमोल पाल ने बहस के बाद यशवीर के डिस्चार्ज प्रार्थना पत्र को निरस्त कर दिया है।
15 मार्च 2013 की हुई थी हत्या
नेहा शर्मा डीईआई से पीएचडी कर रही थी। 15 मार्च 2013 को उनकी लैब में हत्या करने के बाद कार को खेल गांव के पास रोड पर खडी कर दिया गया था। पुलिस को लावारिस कार की जानकारी होने पर नेहा शर्मा की तलाश की गई तो लैब में खून से लथपथ शव मिला था। कपडे उतरे हुए थे और शरीर पर 18 कट के निशान थे। जम्मू में तैनात उनके पिता रक्षक पाल शर्मा ने इस मामले की सीबीआई जांच की मांग की थी।
दोनों आरोपी जमानत पर हुए रिहा
इस मामले में आरोपी उदय स्वरूप और यशवीर संधु के खिलाफ आगरा पुलिस सुबूत नहीं जुटा सकी थी। इसके चलते दोनों को जमानत पर रिहा कर दिया गया था।

15 मार्च 2013 : डीईआई लैब में हत्या। नेहा की कार खेल गांव के पास मिली।
16 मार्च : छात्र-छात्राओं ने आंदोलन छेड़ा। दो दिन तक पूरे शहर में हंगामा रहा।
17 मार्च : पुलिस जांच, छात्रा का गायब लैपटॉप लैब के पीछे झाड़ियों में मिला।
18 मार्च : नेहा का मोबाइल भी परिसर में मिला। गाइड समेत सैकड़ों से पूछताछ।
31 मार्च : निठारी कांड में जांच करने वाली फोरेंसिक टीम ने लैब से साक्ष्य जुटाए।
02 अप्रैल : जम्मू-कश्मीर विधानसभा में गूंजा नेहा शर्मा हत्याकांड।
05 अप्रैल : जम्मू-कश्मीर की पुलिस टीम आई। दो दिन यहां रही।
23 अप्रैल : उदय और यशवीर की गिरफ्तारी। दोनों को जेल भेजा।
16 जुलाई : पुलिस ने अदालत में भी चार्जशीट पेश कर दी।
22 जुलाई : सीबीआई से जांच कराने की सिफारिश।
29 अगस्त : सीबीआई ने डीईआई पहुंचकर जांच शुरू की।
11 फरवरी : 2014 उदय और यशवीर कोर्ट से जमानत पर रिहा
जनवरी 2015 : सीबीआई ने आगरा के कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की, उदय स्वरूप ने रेप के बाद की थी हत्या
13 मई 2016 : कोर्ट ने उदय स्वरूप को हत्या और रेप के आरोप में न्यायिक हिरासत में भेजा
24 मई 2016 : सेशन कोर्ट ने जमानत देने से किया इन्कार

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

बिगलीक्स

Mobile blast in trouser pocket, Private part damage

मध्यप्रदेशलीक्स… बाइक चला रहे युवक के पेंट की जेब में रखा मोबाइल...

बिगलीक्स

Agra News : Medicine businessman arrested after woman complaint#Agra

आगरालीक्स ….Agra News : आगरा में दवा के काले कारोबार में फंसे...

बिगलीक्स

Agra News : Action Plan for heat waves in Agra, 2024 Agra temperature reaches 48.6 degree#Agra

आगरालीक्स …आगरा में पिछले वर्ष से ज्यादा गर्मी के आसार, पिछले साल...

बिगलीक्स

Agra News: Nagar Nigam caught three foreign breed pet dogs including Doberman as they were not registered…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में डाबरमैन सहित विदेशी नस्ल के तीन पालतू कुत्ते नगर निगम...

error: Content is protected !!