Delhi Court Live : CM Arvind Kejriwal remand extended till 1st April 2024
आगरालीक्स..(.Delhi Court Live on Keriwal )… कथित शराब घोटाले में दिल्ली के सीएम केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया। सीएम केजरीवाल और ईडी की दलील सुनने के बाद कोर्ट ने फैसला सुनाया, ईडी रिमांड एक अप्रैल तक बढ़ाई गई।
ईडी ने छह दिन की रिमांड पूरी होने पर दिल्ली के सीएम केजरीवाल को गुरुवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया। सीएम केजरीवाल ने दलील दी, गिरफ्तारी का विरोध करते हुए कहा कि मुझे क्यों गिरफ्तार किया गया, जबकि किसी भी अदालत ने दोषी नहीं ठहराया है। ईडी की मंशा अरेस्ट करने की थी, मेरा नाम सिर्फ चार लोगों के बयान में आया, जिन लोगों ने मेरे पक्ष में बयान दिया था उन लोगों से जबरन मेरे विरोध में बयान दिलवाए गए। केजरीवाल ने एमएसआर (मगुंटा रेड्डी, शराब घोटाले में सरकारी गवाह) का बयान पढ़ते हुए कहा कि, ‘वह 4:30 बजे मुझसे मिलने आये. वह दिल्ली में अपना धर्मार्थ संगठन खोलना चाहते थे और जमीन मांगी, मैंने कहा कि मैं एलजी को भेजूंगा…. एमएसआर पिता और पुत्र ने ईडी के सामने 6 बयान दिए लेकिन ईडी ने केवल 7वें बयान का इस्तेमाल किया गया. शरथ रेड्डी ने नौ बयान दिए लेकिन किसी में भी मेरा नाम नहीं था.
केजरीवाल ने कहा ईडी कर रही गुमराह
सीएम केजरीवाल ने कहा कि ईडी इस मामले में गुमराह कर रही है और ऐसी छवि बना रही है कि आप एक भ्रष्ट पार्टी है, उन्होंने आगे कहा कि मनीट्रेल स्थापित हो गया है कि शरथ चंद्र रेडडी की जमानत मिलने के तुरंत बाद भाजपा को इलेक्ट्रोरल बांड के रूप में 55 करोड़ रुपये दिए गए। हमारे पास बांड की प्रतियां भी हैं। आगे कहा कि हम रिमांड का सामाना करने के लिए तैयार हैं, रिमांड का विरोध नहीं कर रहे हैं।
ईडी ने मांगी सात दिन की कस्टडी
एएसजी एसवी राजू ने कहा कि केजरीवाल का बयान दर्ज किया गया है और वो सवालों का सीधे सीधे जवाब नहीं दे रहे हैं। ईडी ने अरविंद केजरीवाल की सात दिनों की कस्टडी मांगी है, इसमें यह भी बताया कि छह दिन की रिमांर्ड में क्या किया और आगे सात दिन में क्या क्या करना है। जिन लोगों ने बयान दिए हैं उनसे आमना सामना कराया जाएगा। इसके बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया।