
कभी फ्रेंड रहे राजनेता अमर सिंह द्वारा लगातार किए जा रहे हमले पर अमिताभ ने कुछ कहने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा, ”अमर सिंह का यह विशेषाधिकार है कि वो जो चाहें मुझे कहें, मैं कोई कमेंट नहीं करूंगा। मेरे साथ जो एक बार दोस्त होता है वह हमेशा दोस्त रहता है। ” बता दें कि कुछ दिन पहले पूर्व सपा नेता अमर सिंह ने अमिताभ बच्चन पर आरोप लगाते हुए कहा था कि वह बागवान नहीं बाग उजाड़ा हैं। उन्होंने यहां तक दावा किया था कि अगर वित्तीय हालत खराब होने के मौके पर उन्होंने अमिताभ का साथ नहीं दिया होता तो पूरा बच्चन परिवार जेल में होता। अमिताभ ने यह भी कहा, ”अमर सिंह की मैंने हमेशा इज्जत की है। जब वह अस्पताल में थे तो मैं उन्हें देखने गया था।”
उन्होंने अपने दिवालियापन के बारे में कहा कि नब्बे के दशक में लगा कि मुझे काम करने की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा, ” नब्बे के दशक में मुझे किसी ने कहा अब काम करने की जरूरत नही है। मैंने तीन-चार साल की छुट्टी ले ली जो कि बड़ी मिस्टेक थी। इस दौरान नेक्सट जेनरेशन ने टेकओवर कर लिया। इस दौरान जब फिर मुझे काम करने की जरूरत पड़ी और मैं फिल्म इंडस्ट्री में वापस आया तो पाया कि पानी काफी हद तक बह चुका है। मुझे रोल पाने के लिए संघर्ष करना पड़ा और फिर जाकर मुझे यश राज बैनर्स तले ‘मोहब्बते’ मिली।”
बॉलीवुड सितारों पर चल रहे कानूनी मामलों पर बोलने से बचते रहे अमिताभ बच्चन ने इसका कारण स्पष्ट किया। उन्होंने इंटरव्यू के दौरान कहा, ”आप कुछ ऐसा नहीं कहना चाहेंगे जिससे केस डिस्टर्ब हो। हम कभी कानून के खिलाफ नहीं गए और जब भी हम गए हमें हालातों का सामना करना पड़ा। कभी-कभी आप मामला कानूनी होने के कारण कुछ बोल नहीं सकते।” बता दें कि पिछले दिनों एक्टर सलमान खान को हिट एंड रन मामले में मुंबई सेशंस कोर्ट ने पांच साल की सजा सुनाई थी जिसके बाद बॉलीवुड के हर छोटे-बड़े स्टार ने सलमान के प्रति अपना सपोर्ट दिखाया था लेकिन अमिताभ या बच्चन परिवार की ओर से कोई रिएक्शन नहीं आया था।
Leave a comment