आगरालीक्स …आगरा में सुबह से इंतजार के बाद भी कैश न मिलने पर लोग भडक गए। पथराव कर दिया और रोड पर जाम लगा दिया।
ओरियंटल बैंक आॅफ कॉमर्स, शमसाबाद में शुक्रवार को सुबह से लोग लाइन में लगे हुए थे, पहले कैश न होने के लिए कहा गया। इसके बाद बीस ग्राहक अंदर बुला लिए और उन्हें दो से चार हजार रुपये दे दिए गए। शाम तक बैंक से कैश न मिलने पर लोगों ने शमसाबाद आगरा मार्ग पर जाम लगा दिया, कोई समस्या सुनने तक नहीं आया तो भीड़ भड़क गई। बैंक पर पथराव शुरू कर दिया। पुलिस कर्मियों ने बैंक के अंदर घुसकर जान बचायी। पथराव में मोनू, राहुल व एक महिला जख्मी हो गए। ग्रामीणों का आरोप है कि बैंक कर्मचारी अपने परिचितों को कैश दे रहे हैं। ब्रांच मैनेजर अजय सक्सेना ने बताया है कि बैंक में एक हफते के लिए 38 लाख रुपये आए हैं। शुक्रवार को लगभग 17 लाख रुपये बांटे गए। शाम को कुछ ग्राहकों को अन्दर लेने के लिए गेट खोल रहे थे। तभी जनता ने पथराव कर दिया।
सिर फोड़ा
खंदौली में शुक्रवार को आगरा अलीगढ हाइवे पर पंजाब नेशनल बैंक में पैसा निकासी के लिए खाताधारकों की लाइन लगी थी। इसी दौरान युवकों की टोली आई। एक युवक को लाइन में आगे लगा दिया। गांव मलूपुर निवासी विनोद चौधरी ने ग्रामीणों के साथ इसका विरोध किया। रंगबाजों ने विनोद का सिर फोड़ दिया। लाइन में लगे अन्य लोगों के साथ भी मारपीट की गई।
Leave a comment