नईदिल्लीलीक्स… आईपीएल-2020 के दूसरे चरण के मुकाबले में मुंबई और कोलकाता के बीच आज होने वाले मैच से पहले ही कोलकाता के कप्तान दिनेश कार्तिक ने टीम की कप्तानी छोड़ दी है। अब इग्लैंड के सीमित ओवरों के कप्तान इयान मोर्गन कोलकाता नाइट राइडर्स के नये कप्तान होंगे। कार्तिक ने बताया कि वह अपने बल्लेबाजी पर फोकस करना चाहते हैं, ताकि वह टीम के लिए ढंग से योगदान कर सकें।
आखिर जागा पंजाब का भाग्य
आईपीएल-13 में लगातार कई मैच हारने के बाद गुरुवार को पंजाब की टीम की किस्मत जाग गई और आखिरी गेंद पर जीत नसीब हो सकी। इससे पहले किंग्स इलेवन पंजाब की टीम कई नजदीकी मुकाबले हार चुकी है। बंगलौर की टीम से मुकाबले के दौरान क्रिस गेल और कप्तान केएल राहुल की बल्लेबाजी से जीत के कगार पर था और अंतिम ओवर में दो रन भी बनाना भारी पड़ गया था।