नई दिल्लीलीक्स…देश में योगी सरकार के बाद केंद्र सरकार भी बना रही आबादी को नियंत्रित करने वाले कानूनी प्रावधान बनाने का मन…
योगी सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश में जनसंख्या नियंत्रण कानूून की तैयारी के साथ ही केन्द्र सरकार ने भी आबादी को नियंत्रित करने को कानूनी प्रावधान करने का मन बना लिया है। आगामी 6 अगस्त को राज्यसभा में इससे संबंधित प्राइवेट बिल पर चर्चा होगी।
भाजपा सांसद राकेश सिन्हा का जनसंख्या नियंत्रण को लेकर प्राइवेट बिल पेश हो चुका है। 6 अगस्त को राकेश सिन्हा के इस प्राइवेट बिल पर चर्चा की संभावना है। राज्यसभा के सदस्य अनिल अग्रवाल ने भी इस संबंध में एक प्राइवेट बिल दिया है।
ज्ञातव्य है कि संसद का मानसून सत्र 19 जुलाई से शुरु हो रहा है,जो 13 अगस्त तक चलेगा। इस दौरान संसद की 19 बैठकें होंगी। कोविड के खतरे के मददेनजर मानसून सत्र की कोविड प्रोटोकॉल के हिसाब से तैयारी की जा रही है।
संसद सत्र शुरु होने के पूर्व 18 जुलाई को सदन के पलॉट लीडर की बैठक होगी,उसके बाद सदन को चलाने के लिए बिजनेस एडवायजरी कमेटी की बैठक होगी।