सब्जी मंडी छीपीटोला निवासी मुबीन अहमद की पत्नी शबाना ( 28 साल) की आठ साल पहले शादी हुई थी, उसकी तीन बेटियां और एक बेटा है। मंगलवार को पांचवे प्रसव के लिए शबाना को छिल्ली ईट रोड, घटिया स्थित डॉ प्रमोद मित्तल और सुधा मित्तल के मित्तल नर्सिंग होम ममें भर्ती कराया गया। शबाना में खून की कमी होने पर परिजनों से चार यूनिट ब्लड लाने के
(डॉ सुधा मित्तल और डॉ प्रमोद मित्तल )
लिए कहा गया, इसी दौरान प्रसव से मृत बेटा शिशु पैदा हुआ और रात को शबाना की भी मौत हो गई। इससे आक्रोशित तीमारदारों ने अपने परिचितों को बुला लिया, हॉस्पिटल में तोडपफोड होने पर स्टापफ भी भाग खडा हुआ। लोगों ने डॉ दंपति को पकड लिया, उनके साथ अभद्रता और मारपीट की। पुलिस ने लोगों को कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत किया। हॉस्पिटल में तोडपफोडा और डॉक्टर दंपति से अभद्रता से डॉक्टरों में भी आक्रोश है।
Leave a comment