आगरालीक्स…….. आगरा में यमुना के डूब क्षेत्र में बनी बहुमंजिला इमरातों को ध्वस्त किया जा रहा है। इसके लिए मंगलवार आगरा विकास प्राधिकरण की टीम पोइया घाट पहुंची। फोर्स और पीएसी के साथ बल्केश्वर रोड पर रवि महाजन के फार्म हाउस की महाबली ने दीवाल ढहा दी, इसके बाद करीब दो घंटे तक पफॉर्म हाउस के बीच में बनी आलीशान कोठी को ध्वस्त कर दिया। इसके बाद महाबली ने सपा नेता कमल छाबड़िया के फार्म हाउस के अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया। इसके बाद कुसुम गुप्ता के फार्म हाउस को ध्वस्त किया गया। टीम राधास्वामी सत्संग सोसायटी की गोशाला पहुंची। मगर आला अधिकारियों के निर्देश पर टीम को खाली हाथ लौटना पड़ा।
दरअसल, नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) में दायर याचिका के डायरेक्टिव पर आगरा विकास प्राधिकरण को 58 अवैध निर्माणों को तोड़ना है, ये निर्माण वर्ष 2013 में चिन्हित किए गए थे। एडीए 19 मई से शुरू हुए अभियान में दो दर्जन निर्माण ध्वस्त कर चुका है। 8 जून को एनजीटी ने फिर से डूब क्षेत्र के चिन्हांकन का आदेश दिया तो अभियान रोक देना पड़ा। एनजीटी के आदेशानुसार सिंचाई विभाग ने डूब क्षेत्र का पुन: चिन्हांकन करके पिलर गाड़ दिए हैं।
Leave a comment