
रविवार सुबह आगरा कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर व्यक्ति का शव पड़ा था। शव से खून-मवाद बह रहा था और कुत्ते उसे नोच रहे थे। स्टेशन पर आरपीएफ और जीआरपी के जवान घूमते रहते हैं, लेकिन किसी की नजर उस पर नहीं पड़ी। कुछ लोगों ने आरपीएफ और जीआरपी को तुरंत सूचना भी दी, लेकिन काफी देर तक कोई नहीं पहुंचा। लगभग सात बजे पहुंचे जीआरपी के जवान शव को उठाकर ले गए।
जीआरपी के अनुसार दिल्ली इंटरसिटी के गार्ड ने डिप्टी एसएस केके नागर को वॉकी-टॉकी पर शव की सूचना दी। हमारे पास 6.30 बजे सूचना आई और 6.45 बजे दरोगा पहुंच गए। बताया गया है कि लावारिस व्यक्ति की मृत्यु ट्रेन में हुई और शव यहां उतारा गया। शिनाख्त नहीं हो सकी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवक के फेफड़े गल चुके थे, पैर कटा हुआ था। शव पर कुत्तों द्वारा नोचे जाने का कोई निशान नहीं पाया गया है। हो सकता है कि सूंघते हुए कुत्ता पहुंच गया हो।
Leave a comment