अलीगढ़लीक्स… (16 July ) । मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बीपी सिंह कल्याणी का तबादला हो गया है। आगरा जिला चिकित्सालय में नेत्र रोग विशेषज्ञ के पद पर तैनात डॉ. आनंद उपाध्याय को यहां पर उनकी जगह पर सीएमओ बनाया गया है।
डा. कल्याणी ने कोरोना काल में किया चुनौतियों का सामना
डॉ. बीपी सिंह कल्याणी 25 मार्च 2020 में सीएमओ बनकर आए थे, उस समय कोरोना का दौर चल रहा था। स्वास्थ्य विभाग के सामने बड़ी चुनौती थी कि संसाधन के नाम पर जनपद के चिकित्सालय में कुछ नहीं था। किसी भी राजकीय अस्पताल में न तो वेंटिलेटर था और न ही आईसीयू। उनके कार्यकाल में पं. दीनदयाल उपाध्याय संयुक्त चिकित्सालय में आईसीयू बनना बड़ी उपलब्धि है।
खूब किरकिरी भी हुई
अलीगढ़ का कोरोना टीका नोएडा की एक सोसाइटी में लगने को लेकर विभाग की बहुत किरकिरी हुई थी। डॉ. कल्याणी कहते हैं कि वह 25 मार्च 2020 को अलीगढ़ का सीएमओ बनकर आए थे। उस समय तक जनपद में कोरोना केस सामने नहीं आया था। बाद में संक्रमित मरीजों की संख्या 21276 तक पहुंच गई। अभी जनपद में कोरोना का एक भी सक्रिय केस नहीं है।