आगरालीक्स …आगरा में दीपावली पर अंधेरा हो गया, दीपोत्सव पर पूजन के समय पॉश कॉलोनी के साथ ही कई क्षेत्रों में बिजली चली गई। अंधेरे में लोग घर से बाहर निकल आए और बम पटाखे चलाकर दीपावली मनाई।
दीपावली पर टोरंट ने 24 घंटे बिजली सप्लाई का दावा किया था, किसी क्षेत्र में फॉल्ट होता है तो उसे भी तुरंत ठीक किया जाएगा। ऐसे में रविवार शाम को सात बजे से लक्ष्मी पूजन शुरू हुआ, पूजन 8 20 बजे तक होना था, लोग पूजन कर ही रहे थे कि कई क्षेत्रों में बिजली चली गई। इससे अंधेरा छा गया। कमला नगर के कर्मयोगी क्षेत्र के कुछ इलाकों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई, इससे कॉलोनियों में अंधेरा छा गया। पूजन के तुरंत बाद अंधेरा छाने से लोगों में आक्रोश है।
सात नौ बजे से चले बम पटाखे
दीपावली पर शाम को लग रहा था कि इस बार बम पटाखे कम चलेंगे। लेकिन नौ बजने के साथ ही बम पटाखे चलने का सिलसिला शुरू हो गया। बमों की लडी से लेकर सूतली और टंकी बम एक के बाद एक चलने से लोगों को काम बंद करने पडे। बम पटाखे चलने का सिलसिला एक बार शुरू हुआ तो चलता रही रहा।
Leave a comment