आगरालीक्स…(8 January 2022 Agra News) आगरा के पूर्व और इटावा के वर्तमान सांसद रामशंकर कठेरिया भी कोरोना पॉजिटिव. तीन दिन से थे अस्वस्थ. अब होम आइसोलेट
आगरा के पूर्व सांसद और वर्तमान में इटावा के सांसद डॉ. रामशंकर कठेरिया भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. इसकी पुष्टि स्वयं उन्होंने अपने ट्वीटर एकाउंट पर दी. इटावा सांसद ने कहा कि मैं विगत 3 दिन से अस्वस्थ था। कोरोना संक्रमण की जांच कराने पर रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसलिए मैं होम आइसोलेट हूँ. मेरे सम्पर्क में आए उन सभी लोगों से आग्रह है कि वह भी अपनी कोरोना की जांच अवश्य करा लें.