फेसबुक फ्रेंड को डेटिंग पर बुलाकर होटल में किया रेप
आगरालीक्स.. आगरा में फेसबुक पर चैटिंग के बाद युवती को डेटिंग के लिए बुलाया, होटल में उसके साथ रेप किया, इसके बाद दोबारा से संबंध बनाने के लिए ब्लैकमेल कर रहा था, युवती ने युवक को पकडवा दिया। जीआरपी फोर्ट स्टेशन ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
बोदला क्षेत्र निवासी आफताब की सोनभद्र की युवती से आठ महीने पहले दोस्ती हुई थी। दोनों में दो महीने बाद ही संबंध हो गए। लड़की का आरोप है कि आफताब ने फेसबुक पर उससे नाम बदलकर दोस्ती की। आफताब ने उसे सात अगस्त को ताज दिखाने और डेटिंग के लिए आगरा बुलाया। यहां आने पर उसे सिकंदरा क्षेत्र के एक होटल में ठहराया। उससे रेप करने के बाद मामले की शिकायत किसी को करने पर उसे बदनाम करने की धमकी देकर भगा दिया।
युवती के शोर मचाने पर पकडा गया युवक
रविवार को आफताब ने ब्लैकमेल करके उस पर दोबारा आगरा आने का दबाव बनाया। मजबूरी के चलते उसे यहां आना पड़ा। देर शाम को आरोपित उसे ईदगाह रेलवे स्टेशन पर सूनसान जगह पर ले जाकर अश्लील हरकतें करने लगा। इस पर युवती ने शोर मचा दिया, लोगों ने आरोपित को दबोचने के बाद धुनाई लगा दी। उसे पुलिस को सौंप दिया। इंस्पेक्टर जीआरपी फोर्ट दीपक पांडेय ने बताया कि आफताब पर मुकदमा दर्ज कर सोमवार को उसे जेल भेज दिया गया।