आगरा में बसपा सुप्रीमो पर अभद्र टिप्पणी में मुकदमा
आगरालीक्स.. आगरा में फेसबुक पर बसपा सुप्रीमो मायावती को लेकर एक युवक ने अभद्र टिप्पणी कर दी। इससे गुस्साए बसपा नेताओं ने एत्माद्दौला थाने में हंगामा किया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
आगरा में शुक्रवार को एक युवक ने बसपा के महानगर कोषाध्यक्ष अरविंद मथुरिया के फेसबुक प्रोफाइल पर आपत्तिजनक पोस्ट की। इसका विरोध करने पर उसने कमेंट बॉक्स में बसपा मुखिया को लेकर अभद्र टिप्पणी कर दी। टिप्पणी करने वाले युवक की फेसबुक पर गौरव जादौन नाम से प्रोफाइल थी। अरविंद मथुरिया का कहना है कि उन्होंने फेसबुक से गौरव का नंबर निकालकर उसे कॉल कर शिकायत की तो वह गाली गलौज और धमकी देने लगा। उन्होंने फेसबुक पर की गई अभद्र टिप्पणी के स्क्रीन शॉर्ट लेकर बसपा जिलाध्यक्ष और जोन कोआर्डिनेटर को भेजे। सोमवार शाम को पूर्व विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह, कालीचरन सुमन, मंडल कोआर्डिनेटर संतोष आनंद, जिलाध्यक्ष भारतेंदु अरुण समेत अन्य पदाधिकारी एत्माद्दौला थाने पहुंच गए। साथ पहुंचे कार्यकर्ता हंगामा करने लगे। पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर उन्हें शांत कराया। इसके बाद बसपा नेता अरविंद मथुरिया ने तहरीर दे दी। इंस्पेक्टर कमलेश सिंह ने बताया कि तहरीर के मुताबिक, गाली गलौज और आइटी एक्ट की धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। कार्रवाई की जाएगी।