आगरा जीआरपी ने बताया कि फर्जी ट्रेन टिकट की बिक्री पर खेरागढ निवासी सतेंद्र सिंह सिकरवार को पकडा गया है। उसकी कागरौल में कंप्यूटर की दुकान है और वह कंप्यूटर से स्कैन कर कलर प्रिंटर से फर्जी ट्रेन टिकट बनाकर बेच जा रहा था। इस तरह वह तमाम टिकट बेच चुका है।
बुधवार को रविवार को बेचता था टिकट
सतेंद्र बुधवार और रविवार को आगरा आता था, आगरा कैंट और पफोर्ट स्टेशन पर भीड होने पर लाइन में लगे यात्रियों से कहता था कि मैंने टिकट ले ली है, लेकिन अब किसी कारण से ट्रेन से नहीं जाता है, अगर आप चाहो तो टिकट ले लो। लाइन में लगे लोग उसकी बातों में आकर टिकट ले लेते थे। इस तरह वह हजारों टिकट बेच चुका था।