कान्सेप्ट फोटो
फीरोजाबाद निवासी युवती के सैलई निवासी अनिल कुमार उर्फ सुनील से प्रेम संबंध थे, परिजनों के मना करने पर भी युवती उससे शादी करने की जिद पर अड गई।
21 नवंबर को वह अपने घर से भाग कर अनिल के पास आ गई। वह उसे आगरा के फतेहाबाद स्थित पथीपुरा गांव ले आया। यहां दोनों ने जमकर बीयर पी ली और शादी करने के लिए मंडप में पहुंच गए। मंडप में अनिल की जगह गांव के हरिओम को पहले ही बिठा दिया गया था और युवती के हरिओम के साथ सात फेरे डलवा दिए गए। सुबह नशा उतरने पर युवती को इसकी जानकारी हुई तो हंगामा कर दिया। इस पर अनिल उसे उसके घर छोड गया। पुलिस में शिकायत करने के बाद हरिओम और भीकम को पुलिस ने हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है।
60 हजार में शादी का सौदा
आरोप है कि सैलई के भीकम सिंह ने आगरा के फतेहाबाद निवासी हरिओम से शादी कराने के लिए 60 हजार रुपये लिए थे। प्लानिंग के तहत युवती को आगरा बुलाने के बाद बीयर पिला दी और हरिओम के साथ फेरे डलवा दिए गए।