कान्सेप्ट फोटो
सिकंदरा क्षेत्र में बैनारा फैक्ट्री के पास एक अपार्टमेंट है। यहां फ्लैट की दूसरी मंजिल पर राहुल राठौर के घर में एक निजी कंपनी में कार्यरत तीन युवक रह रहे हैं। इसके बगल के फ्लैट में एक परिवार रहता है। शनिवार को एक महिला टॉयलेट गई तो उनकी नजर बाथरूम की खिडकी पर रखे मोबाइल पर पडी। उन्होंने मोबाइल चेक किया तो उसमें उनके परिवार की महिलाओं की नहाते हुए नग्न तस्वीरे थी। इससे उनके होश उड गए।
खिडकी काटकर रखते थे मोबाइल
बाथरूम के खिडकी की जाली कटी हुई थी। इसमें से आरोपी युवक मोबाइल को रिकॉर्डिंग मोड में रखते थे। इसमें बाथरूम में नहाने की रिकार्डिंग हो जाती थी।
100 नंबर पर दी सूचना
परिजनों ने मोबाइल पकडने के बाद 100 नंबर पर पफोन कर जानकारी दी, पुलिस ने पहुंचकर मोबाइल के साथ आरोपी युवकों को हिरासत में ले लिया और उनसे पूछताछ की जा रही है।
क्लीपिंग वायरल होने की आशंका
पुलिस को आशंका है कि मोबाइल में क्लीपिंग बनाकर वायरल के साथ पोर्न साइट के लिए बेची जाती थी। पुलिस इसकी भी छानबीन कर रही है।
निजी कंपनी में कार्यरत हैं तीनों युवक
पुलिस ने फ्लैट में रहने वाले तीनों युवकों को हिरासत में ले लिया है। जय किशोर, सूर्य प्रताप और पीयूष ये तीनों की फीरोजाबाद के रहने वाले हैं और एक निजी कंपनी में कार्य करते हैं।
Leave a comment