एसएन के फार्मेसी विभाग के डी फार्मा के पांच छात्रा शनिवार रात को आगरा कॉलेज के सामने स्थित केडी हॉस्टल के बाहर दारू पार्टी कर रहे थे। हॉस्टल में कार्यरत कर्मचारी रंजीत ने उनसे दूसरी जगह जाने के लिए कहा, इस पर छात्र भडक गए और कर्मचारी की पिटाई लगा दी। कर्मचारी के शोर मचाने पर हॉस्टल के छात्र बाहर निकल आए, उन्हें देख फार्मेसी के छात्र भागने लगे। उन्होंने एक छात्र को बाइक के साथ पकड लिया और पुलिस को सौंप दिया।
थाने पर हंगामा
पफार्मेसी छ़ात्र के साथ ही आगरा कॉलेज के छात्र भी थाना लोहामंडी पर पहुंच गए। कापफी देर तक हंगामा होने के बाद दोनों पक्षों में समझौता कराने के प्रयास चल रहे थे।
Leave a comment