सेंट जोंस कॉलेज, आगरा कॉलेज और एमपीएस में 65 केन्या के छात्र छात्राएं पढ रहे हैं। ये सभी एक साथ रहते हैं। केन्या के छात्र शास्त्रीपुरम में रह रहे थे, शुक्रवार को किरया का एग्रीमेंट खत्म हो गया, इससे पहले ही छात्रों ने ब्रोकर और अपने लीडर के माध्यम से शास्त्रीपुरम की मल्टी स्टोरी बिल्डिंग में किराए पर पांच फ्लैट ले लिए। शुक्रवार को छात्र छात्राएं अपना सामान लेकर फ्लैट पर पहुंचे तो सोसायटी को लोगों ने विरोध कर दिया, इस पर कैन्या के छात्रों को रात में सडक पर ही सोना पडा।
Leave a comment