आगरालीक्स……आगरा में ब्रेड के पैकेट में ब्रेड स्लाइस के बीच मरी हुई छिपकली मिली है। इस मामले में ब्रेड खरीदने वाले जागरूक उपभोक्ता ने थाना हरीपर्वत में मुकदमा दर्ज कराया है। मंगलवार को खंदारी निवासी एके सिंह अपने घर के पास स्थित दयाल डेरी से परफेक्ट पॉपुलर ब्रेड का पैकेट खरीद कर घर ले गए। घर पर परिजन पैकेट से ब्रेड के स्लाइस निकालकर खाने लगे, इसी बीच उनकी नजर एक ब्रेड पर पडी, इसमें मरी हुई छिपकली थी। वे इसे लेकर दयाल डेरी पर पहुंचे, उन्होंने ब्रेड वापस लेने से इन्कार कर दिया। इस पर एके सिंह थाना हरीपर्वत पहुंच गए। इस मामले में परफेक्ट पॉपुलर ब्रेड निर्माता कंपनी हर्पित फूडस प्राइवेट लिमिटेड, कंपनी के डिस्टीब्यूटर आकाश एंटरप्राइजेज और दयाल डेरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
आप भी दर्ज करा सकते हैं मुकदमा
किसी भी खाद्य पदार्थ में गडबडी होने पर आम लोग मुकदमा दर्ज करा सकते हैं। इसके लिए जहां से प्रोडेक्ट खरीदा है, उसका बिल होना चाहिए। इसलिए कोई भी सामान खरीदते समय बिल जरूर मांगे यदि वह बिल नहीं देता है तो इसकी भी शिकायत संबंधित विभाग में कर सकते हैं जहां से लाइसेंस जारी किया गया है।
Leave a comment