Farmers protest at Sindhu Border continue, Inner ring road block in Agra #agra
आगरालीक्स .आगरा में नए कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का इनर रिंग रोड पर प्रदर्शन, किसानों ने होम मिनिस्ट्रर अमित शाह के प्रस्ताव को ठुकराया, सिंधू बार्डर पर डटे।
नए कृषि कानूनों के विरोध में आगरा में किसानों ने इनर रिंग रोड पर प्रदर्शन किया, इनर रिंग रोड पर जाम लगा दिया, वाहन रोक दिया, एसडीएम को ज्ञापन सौंपने के बाद प्रदर्शन समाप्त हो गया।
किसानों ने होम मिनिस्ट्रर अमित शाह का प्रस्ताव ठुकराया
सिंधु बार्डर पर डटे किसानों को होम मिनिस्ट्रर अमित शाह ने प्रस्ताव दिया था कि दिल्ली के बुराडी निरंकारी ग्राउंड में जाकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन करें, उसके अगले दिन किसानों से बातचीत की जा सकेगी। दिल्ली पुलिस ने धरना प्रदर्शन के लिए बुराडी निरंकारी ग्राउंड को चिन्हित किया है। लेकिन सिंधू बार्डर पर बैठक के बाद किसानों ने ऐलान किया है कि वे यहीं पर प्रदर्शन करेंगे, बुराडी नहीं जाएंगे। सरकार जब वार्ता के लिए बुलाएगी, तो उसमें शामिल हो जाएंगे। लेकिन जब तक समस्याएं हल नहीं होती तब तक सिंधु बार्डर पर ही धरना प्रदर्शन चलेगा। किसानों के रुख को देखते हुए सिंधु और टिकरी बार्डर पर बडी संख्या में पुलिस फोर्स और सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं।