आगरालीक्स.. आगरा में बाजारों में त्योहरा की रौनक दिखाई देने लगी है, बाजारों में भीड है, कपडे, इलेक्र्ट्रोनिक्स, ज्वैलरी सहित अन्य सामान की खरीद के लिए लोग परिवार के साथ बाजारों में पहुंच रहे हैं।
आगरा में अनलॉक में बाजारों की सुस्ती खत्म हो गई है, अब बाजारों में त्योहार की उमंग दिखाई देने लगी है। सुबह से रात तक बाजारों में भीड दिखाई देने लगी है। सडकों पर भी चहल कदमी है, लोग शाम को खरीदारी के लिए घर से बाहर निकल रहे हैं, परिवार के साथ शॉपिंग करने जा रहे हैं।
दिन में आटोमोबाइल और शाम को कपडों के शोरूम पर भीड
त्योहार पर सुबह कार, बाइक, स्कूटी की खरीद के लिए लोग शोरूम पर पहुंच रहे हैं। वहीं, शाम को कपडों के शोरूम, ज्वैलरी शोरूम पर भीड दिखाई दे रही है। इसके साथ ही रेस्टोरेंट और कैफे में भी लोगों की भीड दिखाई देने लगी है।