नईदिल्लीलीक्स… फिल्म अभिनेता विक्रम गोखले की बेटी ने कहा है कि उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। प्रशंसकों द्वारा उनके ठीक होने की कामना की जा रही है।
डॉक्टर जुटे हुए रिवाइन करने के प्रयास में
फिल्म अभिनेता विक्रम गोखले की हालत को लेकर उड़ रही अफवाहों पर उन्होंने कहा है कि इसे नजरअंदाज करें। डाक्टरों के मुताबिक उनकी हालत अभी नाजुक बनी हुई है, डाक्टर उन्हें रिवाइन करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।
अमिताभ के साथ परवाना से शुरू किया था करियर
विक्रम गोखले ने 26 साल की उम्र में 1971 में अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म परवाना से फिल्मों में पदार्पण किया था। अपने 40 साल के करियर में विक्रम गोखले ने कई हिंदी और मराठी फिल्मों में काम किया था।
यह हैं प्रमुख फिल्में
प्रमुख फिल्मों में मिशन मंगल, हिचकी, अय्यारी, बैंग बैंग, दे दना दन, भूल भुलैया, अमिताभ बच्चन के साथ अग्निपथ, सलमान खान- ऐश्वर्या राय- अजय देवगन के साथ हम दिल दे चुके सनम आदि शामिल हैं। साल 2010 में विक्रम ने मराठी फिल्म अनुमति के लिए बेस्ट एक्टर का खिताब भी जीता था।
मराठी फिल्म में निर्देशक भी रहे
मराठी फिल्म आघात से बतौर निर्देशक भी उन्होंने डेब्यू किया था। बता दें कि आखिरी बार विक्रम गोखले, शिल्पा शेट्टी और अभिमन्यु दसानी के साथ फिल्म निकम्मा में नजर आए थे।