आगरालीक्स …आगरा के बडे रीयल एस्टेट कारोबारी पर 62 लाख रुपये लेने के बाद भी साढे तीन साल बाद भी फ्लैट न देने पर मुकदमा दर्ज किया गया है। इससे पहले भी आगरा के बिल्डर पर धोखाधडी के मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। रीयल एस्टेट में चल रही मंदी से कई बिल्डर शहर से गायब हैं। वे बाजार से उठाए पैसे का भुगतान नहीं कर पा रहे हैं।
अनुपम बिल्डर्स की मुगल रोड कमला नगर में अनुपम ओमेरियन हाइटस है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अनुपम बिल्डर्स के संचालक राम अवतार अग्रवाल और शशि बाला अग्रवाल को कासगंज के नदरई गेट स्थित एसबीआई कॉलोनी निवासी राकेश गुप्ता ने फरवरी 2013 में अनुपम ओमेरियन हाइटस में फ्लैट के लिए 62 लाख रुपये दिए थे। इसके एवज में उन्हें अनुपम ओमेरियन हाइटस के फ्लैट का अलॉटमेंट लेटर भी दे दिया गया था। आरोप है कि यह फ्लैट बिल्डर ने पहले ही किसी और को बेच दिया था, लेकिन बेनामा नहीं किया था।
25 लाख का चेक दिया वह भी बाउंस हो गया
राकेश गुप्ता को धोखाधडी का शक होने पर उन्होंने बिल्डर रामअवतार अग्रवाल से प किसी और के नाम बेचे जाने की बात कही, इस पर राम अवतार अग्रवाल ने राकेश गुप्ता को अक्टूबर 2016 में 25 लाख का चेक ओरियंटल बैंक आॅफ कॉमर्स, कमला नगर का दे दिया। चेक जमा किया, लेकिन यह बाउंस हो गया। राकेश गुप्ता को जब चेक दिया गया, उससे पहले ही बैंक में उनका एकाउंट बंद हो चुका था।
मुकदमा कराया दर्ज
इस मामले में राकेश गुप्ता की तहरीर पर कासगंज कोतवाली में राम अवतार अग्रवाल और शशि बाला अग्रवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। बिल्डर राम अवतार अग्रवाल का मोबाइल बंद है।
रीयल एस्टेट में मंदी से बिल्डर भूमिगत
रीयल एस्टेट में मंदी का दौर चल रहा है, इसके चलते आगरा के बिल्डर भूमिगत हो गए हैं। जिन लोगों ने निवेश के लिए पैसा लगा दिया था, वे परेशान हैं। बिल्डर के फोन भी बंद चल रहे हैं।
(इंटरनेट फोटो)
Leave a comment