आगरालीक्स… आगरा के ज्वैलर केशव अग्रवाल पर चीता मोबाइल के सिपाहियों ने मुकदमा दर्ज कराया है, आरोप है कि चीता मोबाइल गश्त कर रही थी, रात 10. 45 बजे बलैनो कार रोकी, शीशा खोला, कांच के गिलास में शराब भरी दिखाई दे रही थी, उसे पीने लगे। उन्हें रात नौ से सुबह पांच बजे तक घर से बाहर ना निकलने के बारे में कहा गया तो जान से मारने की धमकी और सुबह देख लेने की बात कहते हुए तेज स्पीड से कार चला कर ले गए। इस मामले में थाना न्यू आगरा में केशव अग्रवाल पर धारा 188, 353, 504 और 508 में मुकदमा दर्ज किया गया है।