आगरालीक्स .(Agra News 29th June)..आगरा के होटल में लगी आग, होटल में फंसे लोगों को निकालने में जुटे दमकल कर्मी, ताजगंज क्षेत्र के होटल।
आगरा के फतेहाबाद रोड ताजनगरी स्थित होटल ताज विला में मंगलवार सुबह ग्राउंड फ्लोर में बने कमरे में आग लग गई। कुछ ही देर में आग की लपटें तेज हो गईं और धुआं भर गया, इससे लोग दहशत में आ गए। होटल में ठहरे यात्री भी धुआं भरने पर बाहर नहीं निकल सके।
दमकल कर्मियों ने होटल से बाहर निकाला
होटल में आग की सूचना पर दमकल कर्मी पहुंच गए, उन्होंने आग पर काबू पाने के साथ ही होटल में ठहरे लोगों को बाहर निकलने के लिए कहा। होटल के एक हिस्से में खिडकी थी, वहां सीढी लगा दी लेकिन दहशत में लोग सीढी से नीचे नहीं उतरे। दमकल कर्मियों के आग पर काबू पाने के बाद धुआं कम हुआ। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, होटल से दमकल कर्मियों ने कमला नगर निवासी कुनाल सिंह चौहान, विश्वेंद्र सिंह चौहान, भावना एस्टेट निवासी अरुण, बल्केश्वर निवासी नौशाद और शशांक सारस्वत को बाहर निकाला।
शार्ट सर्किट से लगी आग
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार होटल में शार्ट सर्किट से आग लग गई थी, आग पर कुछ देर में काबू पा लिया गया।