आगरालीक्स…पहले दिन खूब दौड़ी आगरा मेट्रो. शाम 8 बजे तक 15 हजार लोगों ने किया सफर…..पहले यात्री का नाम जानें और देखें फोटोज
आगरा मेट्रो अपनी सफर पर चल निकली है. पहले दिन ये जमकर दौड़ी. आगरावासियों में अपनी मेट्रो को लेकर क्रेज जबर्दस्त देखने को मिला. सुबह से ही लोग मेट्रो में सफर करने के लिए पहुंच गए. यहां उनका स्वागत फूल और चॉकलेट देकर किया गया. शानदार मेट्रो स्टेशंस और जबर्दस्त आगरा की मेट्रो ट्रेन को देखकर हर कोई खुश नजर आया.
मेट्रो अधिकारियों के अनुसार आगरा में पहले दिन सुबह छह बजे से शाम 8 बजे तक 15 हजार से अधिक लोगों ने मेट्रो में सफर किया है. मेट्रो का संचालन रात बजे तक होना है, ऐसे में पहले दिन मेट्रो का सफर करने वाले यात्रियों की संख्या हजार के आसपास हो सकती है.
शहरवासियों के लिए आगरा मेट्रो की यात्री सेवाएं शुरू हो गई हैं. गुरुवार सुबह 6 बजे से ही यात्री बड़ी तादात में मेट्रो सेवा का लाभ लेने मेट्रो स्टेशन पहुंचे. इस दौरान यूपी मेट्रो के अधिकारियों ने फूल एवं चॉकलेट देकर उनका स्वागत किया.
पहले मेट्रो यात्री:
ताज ईस्ट गेट मेट्रो स्टेशन:
श्री जगदीश अग्रवाल – नौलखा, सदर से
डॉ. श्वेता अग्रवाल,
कर्नल एस.एस.पंवार
एस के कालरा
कपिल माथुर
मनकामेश्वर मेट्रो स्टेशन:
सोनल उपाध्याय
आलोक वैष्णव, कमला नगर
एल एस यादव, के के नगर
रिंकू
शिवम शाक्य