आगरा में सोमवार से होटल आईटीसी मुगल में शुरू हुए उत्तर प्रदेश के पहले प्रवासी दिवस में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। सपा के 15 नेताओं को ही अंदर आने की अनुमति थी। शाम को मुख्यमंत्री के पीएसी ग्राउंड पर उतरते ही सपा नेता उनके पीछे हो लिए। उन्हें होटल के गेट पर रोक लिया गया। इस दौरान सपा के कई नेता होटल में प्रवेश कर गए। मुख्य गेट पर सीओ बीएस त्यागी ने सपा के पूर्व शहर अध्यक्ष फर्रुख शेयर को प्रवेश नहीं करने दिया, इस पर वे अपने समर्थकों के साथ कैंटीन की तरह से होटल में प्रवेश करने लगे। यहां एसपी सिटी ने उन्हें रोक लिया, होटल स्टापफ से धक्का मुक्की करने पर पुलिस पफोर्स ने पूर्व शहर अध्यक्ष और उनके समर्थकों को धक्का देकर होटल के गेट से बाहर निकाल दिया। उन्हें थाने ले गए। उनके समर्थक भी थाने पहुंच गए। तीन घंटे बाद उन्हें थाने से छोडा गया।
Leave a comment