आगरालीक्स ..आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर कोहरे के चलते कई वाहन टकराए।शनिवार को घना कोहरा छाने से हाईवे पर विजिविलिटी शून्य हो गई थी। ऐसे में आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर आगरा से 77 किलोमीटर, फीरोजाबाद और मैनपुरी की सीमा पर एक के बाद एक कई वाहन आपस में भिड गए।
10 वाहन भिडे, कई घायल
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार फीरोजाबाद और मैनपुरी सीमा पर आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर एक के बाद एक 10 वाहन आपस में भिड गए हैं। कोहरे के चलते हुए हादसे में वाहनों में पफंसे लोगों को बाहर निकाला जा रहा है, घायलों को सैफई मेडिकल कालेज, मैनपुरी भेजा गया है, अभी लोगों को बाहर निकालने का काम चल रहा है। कई लोगों के घायल होने की सूचना है।
कई थानों का फोर्स पहुंचा
हादसे की सूचना पर राहत कार्य के लिए कई थानों का पुलिस फोर्स पहुंच गया है। क्रेन से गाडियों को सीधा किया जा रहा है, घायलों को बाहर निकाला जा रहा है, टीम राहत कार्य में जुटी हुई हैं।