आगरालीक्स… आगरा में पूर्व मंत्री चौधरी उदयभान से पुश्तैनी मकान पर 1.40 करोड़ रुपये लोन की धोखाधड़ी में उनका बेटा ही कठघरे में। पुलिस जांच में बेटे ने कहा कि उसने ही लोन के लिए आवेदन किया था, जिस मकान पर लोन लिया गया उसमें उसकी 15 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
पूर्व मंत्री चौधरी उदयभान सिंह ने लोहामंडी थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। इसमें आरोप लगाए हैं कि उनके हसनपुरा स्थित पुश्तैनी मकान पर एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज से फर्जीवाड़ा कर 1.40 करोड़ रुपये का लोन ले लिया गया। लोन की किश्त जमा न होने पर फाइनेंस कंपनी ने मकान पर कब्जे के आदेश करा लिए, इसके बाद पूर्व मंत्री को इस मामले की जानकारी हुई।
बेटे ने दिया बयान, कहा लोन लिया
इस मामले की जांच कर रहे डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय ने बयान दर्ज किए। इसमें पूर्व मंत्री के बेटे ने बयान में स्वीकार किया है कि लोन उसने ही लिया था, जिस मकान पर लोन लिया गया उसमें पूर्व मंत्री की 85 प्रतिशत और उसकी 15 प्रतिशत हिस्सेदारी है। यह भी कहा है कि पिता की सहमति से लोन लिया गया था। हालांकि, पूर्व मंत्री ने अपने बयान में पुलिस से कहना है कि उन्हें बैंक का नोटिस मिलने के बाद लोन लेने की जानकारी हुई थी।