Former Minister Grand son absconding after 25 days of incident in Agra #agra
आगरालीक्स,,, आगरा में कारोबारी और उनकी बेटी को कार से कुचलने की कोशिश करने वाले पूर्व मंत्री के नाती को 25 दिन बाद भी पकड़ नहीं सकी पुलिस। जूता कारोबारी ने जताया जान का खतरा।
आगरा के जूता कारोबारी की बेटी लखनऊ के एक अस्पताल में अधिकारी है, आरोप है कि पूर्व मंत्री चौधरी उदयभान का नाती दिव्यांश चौधरी की मुलाकात जूता कारोबारी की बेटी से कोचिंग में हुई थी, इसके बाद से वह उसे परेशान करने लगा। 15 अप्रैल को जूता कारोबारी कैंट स्टेशन से बेटी को कार से लेकर घर पहुंचे, उनके घर के पास ही दिव्यांश चौधरी अपनी कार में बैठा हुआ था और पिता और बेटी को कार से कुचलने की कोशिश की, स्थानीय लोगों के हंगामा करने पर वह भाग खड़ा हुआ। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के साथ ही दिव्यांश चौधरी की कार भी पूर्व मंत्री के घर से बरामद कर ली, 25 हजार रुपये का ईनाम भी घोषित हो चुका है। गैर जमानती वारंट भी जारी हो चुके हैं। लेकिन दिव्यांश चौधरी को पुलिस घटना के 25 दिन बाद भी नहीं पकड़ सकी है।
परिजनों ने जताया जान का खतरा
इस मामले में कारोबारी डीसीपी सिटी से मिले, उन्होंने दिव्यांश चौधरी के न पकड़े जाने पर अपने परिवार के लिए जान का खतरा बताया है। डीसीपी सिटी सूरज राय ने भरोसा दिलाया है कि आरोपित जल्द पकड़ा जाएगा।