नईदिल्लीलीक्स… भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी-20 सीरीज का चौथा मैच आज। भारत के लिए करो या मरो का मुकाबला। शुभमन गिल पर गिर सकती है
सीरीज में बराबरी को आने को मुकाबला जीतना जरुरी
भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला फ्लोरिडा के संट्रेल ब्रॉवर्ड रिलीजन पार्क में भारतीय समयानुसार आज रात आठ बजे को खेला जाएगा। सीरीज में भारत 2-1 से पीछे चल रहा है। ऐसी हालत में भारत के लिए करो या मरो का मुकाबला होगा।
टीम में एक दो बदलाव हो सकते हैं संभव
भारतीय टीम इस मैच में अपनी सबसे बेस्ट प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरना चाहेगी जिसके लिए अब टीम में एक दो बड़े बदलाव हो सकते हैं।
तीन मैचों में शुभमन ने बनाए मात्र 16 रन
टीम के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल बेहद खराब फॉर्म में हैं ऐसे में अब उनका पत्ता कटने की संभावना है। तीन मैचों में मात्र 16 रन बना सके हैं। गिल की जगह विकेटकीपर बैटर ईशान किशन को प्लेइंग इलेवन में जोड़ा जा सकता है। अक्षर की जगह उमरान मलिक को आजमाया जा सकता है।
चौथे टी20 के लिए संभावित प्लेइंग इलेवन
ईशान किशन (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), संजू सैमसन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार