People upset due to non-opening of the side of the company offering travel in luxury bus for one rupee
आगरालीक्स… आगरा से जयपुर का सफर एक रुपये में लग्जरी एसी बस में करने में बाधा। कंपनी की साइड नहीं खुलने से लोग परेशान। दिल्ली से कई शहरों में यात्रा का दिया था ऑफर
न्यूगो कंपनी ने निकाला स्वतंत्रता दिवस पर ऑफर
स्वतंत्रता दिवस पर ग्रीनसेल मोबिलिटी की इंटरसिटी इलेक्ट्रिक एसी बस कोच सर्विस न्यूगो ने 10 से 15 अगस्त तक एक रुपये में आगरा से जयपुर समेत कई स्थानों पर एसी बसों में सफर कराने की घोषणी की थी लेकिन न्यूगो की वेबसाइट नहीं खुलने से बुकिंग नहीं हो रही है।
स्वतंत्रता दिवस पर यात्रा का प्लान बना रहे लोगों का कहना था कि कंपनी की साइड नहीं खुल रही है और न ही किसी प्रकार का रिस्पांस मिल रहा है। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
।