रांचीलीक्स…भारत ने इंग्लैंड को पांच विकेट से हराकर सीरीज में 3-1 से बढ़त ली। टारगेट चेज करने में छूटा पसीना। ध्रुव फिर चमका, गिल संग दिलाई जीत..
भारत ने तेज गति से शुरुआत की
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में भारत को जीत के लिए 192 रन का लक्ष्य मिला था। खेल के चौथे दिन आज भारत ने अपनी पारी की शुरुआत बिना विकेट खोये 40 रन से की। भारत की ओर से कप्तान रोहित शर्मा और य़शस्वी जायसवाल तेजगति से पारी की शुरुआत की। इससे लगा कि भारत मैच को आसानी से जीत लेगा।
य़शस्वी के आउट होते ही विकटों का पतझड़
भारत को पहला झटका 84 रन के स्कोर पर लगा, जब य़शस्वी जायसवाल 35 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने अपना अर्धशतक पूरा किया पर वह भी 99 रन के स्कोर पर आउट हो गए।
रजत और सरफराज खाता तक नहीं खोल सके
रजत पाटीदार लगातार तीसरे टेस्ट मैच में भी नहीं चल सके और बिना खाता खोले चलते बने। रजत पाटीदार को लगातार तीन टेस्ट मैच में फ्लाप रहने पर अंतिम टेस्ट में उनके ऊपर गाज गिरना तय है। जडेजा को प्रोन्नत कर आगे भेजा लेकिन वह भी आउट हो गए। इसके बाद तीसरे टेस्ट मैच में सुर्खियों में आए सरफराज खान दूसरी पारी में खाता खोले बिना ही आउट हो गए।
गिल और ध्रुव ने लगाई नैया पार
भारत के पांच विकेट 120 रन के स्कोर पर गिरने के बाद स्थिति नाजुक हो गई लेकिन एक छोर पर डटे शुभमन गिल ने नई सनसनी ध्रुव जुरैल के साथ भारत को जीत की राह पर डाला।
जीत के रन ध्रुव के बल्ले से आए
भारत की जीत के रन ध्रुव जुरैल के बल्ले से आए। वह 39 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि गिल ने 52 रन की नाबाद पारी खेली।