Funding Lessons at IIA’s Workshop#agranews
आगरालीक्स(29th August 2021 Agra News)…सस्ती दरों पर सीसी लिमिट कैसे बढ़ाएं. ओवरड्राफ्ट सुविधा में क्या ध्यान रखें. बचत के रास्ते कौन—कौन से हैं. इन सबका समाधान वित्तीय विशेषज्ञों ने किया.
अतिथि वन में आईआईए की कार्यशाला
इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के आगरा चैप्टर ने रविवार को अतिथि वन में कार्यशाला का आयोजन किया। इसमें वित्तीय सलाहकार अंकुर अग्रवाल ने कहा कि लघु उद्योगों के समक्ष कोविड काल में सबसे बड़ी समस्या उत्पन्न हुई है। इनके वित्त पोषणों पर संकट पैदा हुआ है। उन्होंने बताया कि किस तरह अपग्रेडेशन के लिए लोन बगैर किसी गारंटी के लिया जा सकता है। कौन से सरकारी विभाग इसमें मदद कर रहे हैं। सस्ती दरों पर सीसी लिमिट को बढ़ाने के विकल्प सुझाए गए।
बचत के तरीके बताए
वित्तीय विशेषज्ञ गुंजन भारद्धाज ने कार्यशाला में आवासीय लोन में आवेदकों को अधिकतम पूंजी लाभ के रास्ते सुझाए गए। ओवरड्राफ्ट सुविधा में तमाम तरह के चार्जेज की बचत के रास्तों पर चर्चा की। यह भी बताया कि वित्तीय संस्थानों के सही उत्पाद चुनने से भी उद्यम को काफी बचत होने की संभावना रहती है। उद्घाटन भाषण आईआईए के राष्ट्रीय सचिव अमर मित्तल ने दिया। अतिथियों का स्वागत आगरा चैप्टर अध्यक्ष अंशुल अग्रवाल एवं विवेक मित्तल ने किया। आभार आईआईए राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य सुनील सिंघल ने व्यक्त किया। इस दौरान अशोक अग्रवाल, प्रमोद कुमार अग्रवाल आदि रहे।