Monday , 10 March 2025
Home अध्यात्म Gajakesari Yoga can make three zodiac signs very lucky….#agranews
अध्यात्म

Gajakesari Yoga can make three zodiac signs very lucky….#agranews

आगरालीक्स…गुरु और चंद्रमा एक साथ आने से बना गजकेसरी राजयोग. इन 3 राशि वालों को आकस्मिक धनलाभ के साथ भाग्योदय के बन रहे प्रबल योग

वैदिक ज्योतिष के अनुसार जब भी कोई ग्रह किसी राशि में परिवर्तन करता है है तो शुभ और अशुभ योगों का निर्माण होता है जिसका प्रभाव मानव जीवन और पृथ्वी पर देखने को मिलता है. आपको बता दें कि गुरु ग्रह इस समय मेष राशि में भ्रमण कर रहे हैं और आज से चंद्रमा भी मेश राशि में प्रवेश कर गए हैं. ऐसे में दोनों के इस योग को गजकेसरी राजयोग माना गया है. यह बेहद शुभ कामना जाता है. इसलिए इस राजयोग के प्रभाव से तीन राशि के जातकों को आकस्मिक धनलाभ और भाग्योदय हो सकता हैं.

मेष राशि — गजकेसरी राजयोग मेष राशि के जातकों के लिए काफी शुभ हो सकता है, क्योंकि यह आपकी गोचर कुंडली के लग्न भाव में बन रहा है. इसलिए इस राजयोग को आपके काम कारोबार के लिहाज से शुभ साबित हो रहा है. साथ ही वैवाहिक जीवन इस दौरान अच्छा रहेगा. साथ ही मन भी आपको प्रसन्न करेगा. सुख साधनों में वृद्धि होगी. जो लोग अविवाहित हैं उनके लिए रिश्तों का प्रस्ताव आ सकता है. आत्मविश्वास में वृद्धि देखने को मिलेगी.

मिथुन राशि — आप लोगों के लिए गजकेसरी राजयोग लाभप्रद सिद्ध हो सकता है, क्योंकि यह योग आपकी राशि से 11वें भाव में बन रहा है. इसलिए इस समय आपकी आय में जबरदसत बढ़ोतरी हो सकती है. वहीं सुख—समृद्धि की प्राप्ति हो सकती है. साथ ही मान—सम्मान की प्राप्ति हो सकती है. वहीं संतान से संबंधित कोई खुशखबरी मिल सकती है. साथ ही पुराने निवेश से भी लाभ के संकेत हैं.

कर्क राशि — गजकेसरी राजयोग कर्क राशि के जातकों के लिए भी शुभ फलदायी साबित हो सकता है. क्योंकि यह राजयोग आपकी राशि से कर्म भाव में बन रहा है. इसलिए इस समय आपको काम कारोबार में अच्छी सफलता मिल सकती है. वहीं जो लोग बेरोजगार हैं., उनको नई जॉब मिल सकती है. वहीं आप अपनी बुद्धि के प्रयोग से जो भी काम करेंगे उसमें सफलता ​प्राप्त होगी. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और कहीं से रुका धन आपको मिल सकता है.

Related Articles

अध्यात्म

Holi 2025: What to do and what not to do on the day of Holika Dahan. Know simple remedies through astrology…#agranews

आगरालीक्स…होलिका दहन वाले दिन क्या करें और क्या न करें. सरल उपायों...

अध्यात्म

Rashifal 7 March 2025: Friday will bring happiness for these five zodiac signs

आगरालीक्स…इन पांच राशियों के लिए खुशियां लेकर आएगा शु्क्रवार..पढ़ें 7 मार्च 2025...

अध्यात्म

Rashifal 6 March 2025: The day can be better for these zodiac signs. You can get happiness

आगरालीक्स…6 मार्च 2025 का राशिफल. इन राशियों के लिए बेहतर हो सकता...

अध्यात्म

Agra News: Auspicious functions will be stopped for one and a quarter months…#agranews

आगरालीक्स…सवा महीने के लिए बंद होंगे मांगलिक कार्य. 7 मार्च से 13...

error: Content is protected !!