Agra News: 80 meritorious students honored in Agra…#agranews
Gangajal Supply in Agra : Water bill start from 7th September #Agra
आगरालीक्स..( Agra News ) . आगरा में सात सितंबर के बाद गंगाजल की सप्लाई वाले क्षेत्रों में पानी का बिल वसूला जाएगा। इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। ( Gangajal Supply in Agra : Water bill start from 7th September)
आगरा आए प्रमुख सचिव अमृत अभिजातने विभिन्न कालोनियों में,गंगाजल की आपूर्ति के बाद भी उपभोक्ता से बिल भुगतान न होने के बाबत जानकारी करने पर बताया गया कि कार्य पूर्ण होने पर भी हैंडओवर की प्रक्रिया नहीं हुई है, प्रमुख सचिव ने चीफ इंजीनियर जल निगम को निर्देश दिए कि शेष कमियों को पूर्ण कर 07 सितंबर तक जहां कार्य पूर्ण हैं,वार्ड वाइज हैंडओवर की प्रक्रिया पूर्ण करें, तथा सभी से बिल भुगतान कराना सुनिश्चित करें।
अमृत सरोवर की समीक्षा की गई जिसमें बताया गया कि शहर में 03 अमृत सरोवर का कार्य प्रगति पर है, प्रमुख सचिव ने पालीवाल पार्क के तालाब पर कार्य कराने के निर्देश दिए।जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी जी ने ताज नेचर पार्क तथा सर्किट हाउस में स्थिति तालाबों में सीवर का जल भरे होने की जानकारी पर प्रमुख सचिव ने वहां एसटीपी निर्माण हेतु तत्काल प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए।