Agra News: Rotary Club Agra gave information about good touch
Gangwar feared after killing of Akali leader
नईदिल्लीलीक्स(11th August 2021)… पंजाब के मोहाली में बीते दिनों अकाली नेता विक्रमजीत उर्फ विक्की की हत्या के बाद गैंगवार छिड़ने की आशंका बढ़ गई है।
पंजाब के मोहाली में बीते दिनों अकाली नेता विक्रमजीत उर्फ विक्की की हत्या के बाद गैंगवार छिड़ने की आशंका बढ़ गई है। पंजाब पुलिस की स्पेशल सेल के हाथों दो फेसबुक पोस्ट लगी हैं। जिनमें विक्की की हत्या का बदला लेने की धमकी दी गई है।
सात अगस्त को ताबड़तोड फायरिंग कर की थी हत्या
अकाली नेता विक्की की बीती सात अगस्त को मोहाली के सेक्टर 71 में कुछ अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर हत्या कर दी थी। विक्की के 15 गोलियां लगी थींं। विक्की अकाली नेता अजय मिट्ठू खेड़ा का छोटा भाई था। विक्की की हत्या के अगले दिन ही कुख्यात गैंगस्टर लारेंस विश्नोई की फेसबुक पोस्ट सामने आई, जिसमें उसने विक्की की हत्या का बदला लेने की धमकी दी थी। उसने अपनी पोस्ट में लिखा है, जो भी जिम्मेदार है, वह अपनी मौत की तैयारी कर ले। इसका रिजल्ट थोड़े दिन में मिल जाएगा।
अब तिहाड़ जेल से धमकी
राजस्थान के चुरू का रहने वाला कुख्यात संपत नेहरा, जो मकोका के तहत तिहाड़ जेल में बंद हैं, की फेसबुक पोस्ट सामने आई है। अपनी पोस्ट में नेहरा ने धमकी दी है। संपत ने लिखा है, तेरी मौत का बदला…। एक के बदले चार मार के लेंगे…। वेट एंड वाच।
कनाडा से गोल्डी ने भी दी धमकी
कनाडा में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बरार की भी फेसबुक पोस्ट सामने आई है, जिसमें उसने लिखा है, लड़ाई लड़नी है तो मर्दों की तरह लड़ो, ये घटिया हरकतें न करो। बाबा मेहर करे। जल्द गंद साफ करेंगे। गोल्डी ने आमेनिया में बैठे लकी और उसके गैंग के सदस्यों को अंजाम भुगतने की धमकी दी है।