Ganpati will not sit in public places in UP including Agra
आगरालीक्स(09th September 2021 Agra News)… आगरा सहित यूपी में सार्वजनिक स्थानों पर नहीं विराजेंगे गणपति.
गणेश चतुर्थी कल, सीएम ने दिए निर्देश
गणेश चतुर्थी कल है। इसको लेकर लोगों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इधर, कोरोना बीमारी को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसको लेकर अफसरों के साथ गुुरुवार को बैठक की। उन्होंने निर्देश दिए कि इस बार सार्वजनिक स्थानों पर गणेश प्रतिमाओं की स्थापना नहीं की जाएगी। लोग घरों व मंदिरों में ही मूर्ति स्थापित करें। वहीं पूजा करें।
अनावश्यक भीड़ न एकत्रित हो
बैठक में सीएम ने कहा कि कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन कराया जाए लेकिन लोगों की आस्था को भी यथोचित सम्मान दिया जाए। उन्होंने कहा कि कहीं भी अनावश्यक भीड़ नहीं लगनी चाहिए।
आगरा के लोग भी सतर्क
आगरा में भी लोग कोरोना बीमारी को लेकर सतर्कता बरत रहे हैं। कई बड़ी संस्थाओं ने बैठक कर सार्वजनिक स्थानों पर गणेश जी की प्रतिमा नहीं रखने की बात कही है। श्री गणेश सेवा समिति के संजू बंसल ने बताया कि कोरोना को ध्यान में रखते हुए उनकी संस्था ने निर्णय किया है कि इस बार भी गणेश जी की प्रतिमा स्थापित नहीं की जाएगी। मंदिर में ही इसे रखा जाएगा। सुबह और शाम सिर्फ आरती की जाएगी। दस दिन तक किसी भी प्रकार के कार्यक्रम नहीं होंगे। संस्था के सदस्य भी घरों में ही प्रतिमा स्थापित करेंगे।