सोमवार दोपहर में आगरा के आवास विकास कॉलोनी के सेक्टर 3 में पानी की टंकी के पास कूडेघर में पडे शव पर लोगों की नजर पडी, उसे जानवरा नोंच रहे थे। शव जला हुआ था और कई दिन पुराना लग रहा है। कापफी संख्या में लोगों की भीड लग गई, सूचना पर पुलिस फोर्स पहुंच गया। शव 18 वर्षीय युवती का लग रहा है, आशंका है कि रेप के बाद हत्या कर शव को जला दिया गया है।
Leave a comment