आगरालीक्स…(6 October 2021 Agra News) आगरा की रहने वाली छात्रा का शव मथुरा के हॉस्टल के कमरे में लटका मिला. खुदकुशी या फिर कुछ और…पुलिस ने लिए फिंगर प्रिंट. सामने आ रही ये एक बड़ी वजह….
यहां का है मामला
मथुरा के रामकृष्ण मिशन चैरिटेबल हॉस्पिटल से नर्सिंग कर रही द्वितीय वर्ष की एक छात्रा का शव हॉस्पिटल के निवेदिता नर्सेस हॉस्टल के कमरे में फांसी के फंदे पर लटका मिला. घटना की जानकारी जब हुई जब उसकी रूममेट कमरे पर पहुंची और अंदर से दरवाजा नहीं खुला. जब रूममेट ने कमरे की खिड़की से देखा तो छात्रा फंदे से लटकी हुई थी. हॉस्टल में छात्रा की मौत से हड़कंप मच गया. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने घटनास्थल से फिंगर प्रिंट लिए हैं. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस फिलहाल इसे खुदकुशी मान रही है लेकिन फिर भी पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है. छात्रा के एक हाथ पर नस काटने का भी प्रयास किया गया है.
नगलापदी की रहने वाली थी छात्रा
जानकारी के अनुसार छात्रा का नाम रश्मि भदौरिया बताया गया है और वह दयालबाग स्थित नगलापदी की रहने वाली है. बताया जाता है कि वह निवेदिता नर्सेस हॉस्टल के कमरा जी—11 में करीब दो वर्ष से रह रही थी. उसकी रूममेट का नाम स्वर्णदीपा दत्ता बताया गया है. रूममेट ने बताया कि बुधवार सुबह पांच बजे वह हॉस्पिटल जा रही थी. उसके जाने के बाद रश्मि ने दरवाजा बंद कर लिया. जब वह दस बजे हॉस्प्टिल से वापस आई तो उसने कमरे का दरवाजा खटखटाया लेकिन काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला. इस पर उसने कमरे के पीछे की खिड़की से देखा तो उसके होश उड़ गए. अंदर रश्मि का शव फंदे पर लटका हुआ था. रूममेट ने इसकी जानकारी वार्डन कुसुम को दी. इससे वहां पर हड़कंप मच गया. हास्पिटल प्रबंधन के अधिकारी और कर्मचारी भी मौके पर पहुंच गए. गेट तोड़कर रश्मि को फंदे से नीचे उतारा. सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई. एसपी सिटी व सीओ सदर ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. फोरेंसिक टीम ने फिंगर प्रिंट भी लिए हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
परिजनों ने बताया—इस वजह से थी परेशान
रश्मि की मौत के बाद उसके परिजन भी वहां पहुंच गए. रश्मि के एक रिश्तेदार ने बताया कि वह दो बहन और एक भाई में सबसे बड़ी थी. उन्होंने बताया कि रश्मि पिछले एक साल से रीढ़ की हड्डी के दर्द से परेशान थी. उसका एक चिकित्सक से इलाज भी चल रहा था लेकिन उसे दर्द से राहत नहीं मिल रही थी. परिजनों ने बताया कि उसने दवा लेना भी बंद कर दिया था. तीन दिन पहले उसका फोन आया था तो वह रो रही थी. इसके अलावा परिजनों ने बताया कि उस दिन रश्मि ने बताया था कि वह एक बर्गर ज्यादा ले आई थी जिस पर वार्डन ने उसे डांटा भी था. फिलहाल इस मामले में किसी भी प्रकार की कोई तहरीर नहीं दी गई है.
- 6 October 2021 Agra News
- Agra crime
- Agra headlines
- Agra hindi news
- Agra latest news
- Agra Live news
- Agra news
- agra online news
- agra police
- Agra today news
- Agra update news
- Girl Student's body found hanging in a hostel room in Agra...#agranews
- Nivedita Nurses Hostel Agra
- Nursing Hospital in Agra
- Ramakrishna Mission Charitable Hospital Agra