आगरालीक्स……. आठ जनवरी 2013 को जम्मू में बैट हमले में मथुरा (शेरनगर, कोसीकलां) निवासी लांस नायक हेमराज का सिर आतंकी काट ले गए थे और लांस नायक सुधाकर सिंह का सिर क्षत विक्षत कर दिया था। भारतीय सेना के जवानों ने सोमवार को पुंछ के मेंढर मनकोट सेक्टर में जवानों का सिर काटने वाले लश्कर ए ताइबा के आतंकी मोहम्मद अनवर को मार गिराया है। टीवी पर यह खबर सुनने के बाद शहीद हेमराज की पत्नी धर्मवती और उनकी बेटी निर्मल ने भारतीय जवानों की बहादुरी को सलाम किया है। कोसी कला के छोटे गांव शेरनगर में रह रही शहीद की पत्नी धर्मवती ने कहा है कि यह खुशी अभी अधूरी है, मैं उस आतंकी का सिर चाहती हूं, जिसने मेरे पति का सिर कलम किया था, जिन सैनिकों ने मुठभेड में उस भेडिए को मारा है, उन सभी को प्रमोशन दिया जाए। वहीं शहीद हेमराज की बेटी निर्मल का कहना है कि पापा का सिर काटने वाले का भी सिर काट लेना चाहिए।
आतंकी मोहम्मद अनवर लश्कर का खूंखार आतंकी था और मेंढर के कष्णा घाटी सेक्टर में पाकिस्तान की बैट टीम का हिस्सा था। आतंकी मोहम्मद अनवर पीओके के रोच गांव का रहने वाला है, वहां उसकी किराने की दुकान है। बैट हमले से पहले वह गाइड था, अनवर के घर पर पाकिस्तानी खुपिफया एजेंसी आईएसआई के कर्नल सिददीकी की मौजूदगी में हुई बैठक में लश्कर, हिब्ज और पाकिस्तानी सेना के लोग भी शामिल हुए थे।

Leave a comment