Good news: Traveling in air-conditioned buses becomes cheaper, will remain in effect till February 28
आगरालीक्स…परिवहन निगम ने सर्दियों को देखते हुए वातानुकूलित बसों का किराया कम कर दिया है। जो तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है।
यह दरें होंगी लागू
पहले चरण में इसे 28 फरवरी तक लागू किया गया है। अब वातानुकूलित 3X2 बसों का किराया 1.47 रुपये, वातानुकूलित 2X2 का किराया 1.74 रुपये, वातानुकूलित स्लीपर का किराया 2.33 रुपये और वॉल्वो का किराया 2.58 रुपये प्रति किलोमीटर की दर से लिया जाएगा।
लखनऊ, दिल्ली, मेरठ, नोएडा के यात्रियों को राहत
अभी पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर ये सेवाएं शुरू की गई हैं। इससे लखनऊ, दिल्ली, नोएडा, मेरठ आदि जाने वाले यात्रियों को वातानुकूलित बस में कम किराया चुकाना होगा।