PM Modi inaugurates the world’s largest corporate office hub, Surat Diamond Bourse and new airport terminal in Surat
सूरतलीक्स… पीएम मोदी ने विश्व के सबसे बड़े कार्पोरेट ऑफिस हब सूरत डायमंड बोर्स और हवाई अड्डे के नए टर्मिनल का उद्घाटन किया। जानें क्या है डायमंड बोर्स।
हवाई अड्डे के नये टर्मिनल का भी उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सूरत के दौरे पर हैं। उन्होंने आज पहले सूरत हवाई अड्डे के नए एकीकृत टर्मिनल का उद्घाटन किया। इसके बाद सूरत डायमंड एक्सचेंज का उद्घाटन किया।
आभूषण व्यवसाय का दुनिया का सबसे आधुनिक केंद्र
इस कार्पोरेट ऑफिस में 4200 कारोबारी मिलकर वर्ल्ड क्लास प्रोजेक्ट को तैयार कर सकेंगे। हीरे और आभूषण व्यवसाय के लिए दुनिया का सबसे बड़ा और आधुनिक केंद्र होगा। यह कच्चे और पॉलिश किए गए हीरों के साथ-साथ आभूषणों के व्यापार के लिए एक वैश्विक केंद्र होगा।
सभी सुविधाएं एक साथ मिल सकेंगी
इसमें आयात-निर्यात के लिए एक अत्याधुनिक ‘सीमा शुल्क क्लीयरेंस हाउस’, खुदरा आभूषण व्यवसाय के लिए आभूषण मॉल और अंतर्राष्ट्रीय बैंकिंग एवं सुरक्षित वॉल्ट के लिए सुविधा शामिल होगी।