Goods train catches fire near Yamuna Bridge Station Agra
आगरालीक्स… यमुना ब्रिज स्टेशन, आगरा के पास मालगाड़ी में आग लग गई। कोयला लेकर मालगाड़ी टूंडला से आगरा की तरफ आ रही थी. देखते ही देखते आग बेकाबू होने लगी। रेलवे अधिकारियों के साथ काफी संख्या में स्थानीय लोग भी पहुंच गए। दमकल की गाडियां आग पर काबू पाने में लगी हुई हैं। आग लगने से आस पास के इलाके में धूआं फैल गया है। इसके चलते रेल यातायात बाधित है।