नई दिल्लीलीक्स…..खत्म हो सकता है किसानों का धरना!, सरकार झुकी. कृषि कानूनों को दो साल के लिए रोकने का दिया प्रस्ताव. …
नये कृषि कानूनों को समाप्त करने के लिए पिछले 40 से अधिक दिनों से दिल्ली की सीमाओं पर धरना दे रहे किसानों के आगे बुधवार को सरकार कुछ झुकी है. सरकार ने किसानों को नये कृषि कानून दो साल तक स्थगित करने का प्रस्ताव दिया है. हालांकि किसान अभी भी कृषि काूननों को खत्म करने की मांग पर अड़े हुए हैं. विज्ञान भवन में कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने 40 किसान संगठनों के नेताओं से बातचीत शुरू की. बैठक के दौरान ही यह प्रस्ताव दिया गया.
मीडिया रिपोट्र्स के अनुसार केंद्र ने किसानों से कहा है कि दो साल तक कृषि कानूनों को निलंबित किया जाएगा और एमएसपी पर बातचीत के लिए नई कमेटी का गठन किया जाएगा हालांकि, किसान कानूनों की वापसी पर ही अड़े हुए हैं. सरकार के प्रपोजल पर किसान अलग बैठक कर रहे हैं.