जिले की 695 ग्राम पंचायतों में प्रधान पद के लिए 5131 प्रत्याशी भाग्य आजमा रहे हैं। करीब 6576 ग्राम सभा वार्डों में निर्विरोध निर्वाचन होने के बाद ग्रामसभा सदस्य के 2388 प्रत्याशी मैदान में हैं। रविवार को मतगणना होगी। एडीएम प्रशासन हरनाम सिंह का कहना ळै कि मतगणना को 12 घंटे में समाप्त करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
विजय जुलूस पर रहेगा प्रतिबंध
मतगणना के दौरान और परिणाम आने के बाद विवाद की आशंकाओं को देखते हुए प्र्रशासन ने विजय जुलूस निकालने पर प्रतिबंध लगा दिया है। अधिकारियों का कहना है कि प्रत्याशी जीतने के बाद अपने प्रमाण पत्र लेकर शालीनता से निकलेंगे। समर्थकों को हिदायत दी जाए कि किसी तरह की नारेबाजी और विजय जुलूस निकालने की कोशिश न करें। मतगणना के दौरान विशेष सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। पुलिस के साथ पीएसी के जवान तैनात रहेंगे। वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी। मतगणना एजेंटों को बिना पास के अंदर दाखिल नहीं होने दिया जाएगा।
मतगणना में लगेंगी 946 टेबल
न्याय पंचायत…….115
एआरओ………….126
मतगणना टेबल…..946
मतगणना की ये रहेगी व्यवस्था
आगरा। मतगणना के लिए आरओ टेबल पर दो कंप्यूटर की व्यवस्था रहेगी। इसके लिए दो कंप्यूटर आपरेटर और दो टेबुलेशन सहायक उपस्थित रहेंगे। प्रत्येक एआरओ के साथ एक टेबुलेशन सहायक के रूप में अमीनों की ड्यूटी रहेगी। निर्धारित मुहर के अतिरिक्त अन्य प्रकार के उपकरण से मुहर लगे अथवा बिंदी लगे मतों को निरस्त माना जायेगा। बराबर मत निकलने की स्थिति में लाटरी प्रक्रिया अपनायी जायेगी। एक टेबल पर एक मतगणना पर्यवेक्षक, तीन मतगणना सहायक और एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की ड्यूटी रहेगी। 115 न्याय पंचायतों में एक-एक एआरओ, 11 अतिरिक्त एआरओ, 423 गणना टेबल एक पारी में और दूसरी पारी के लिए भी 423 सहित कुल 846 टेबल होंगी। 100 रिजर्व स्टाफ सहित कुल टेबल की संख्या 946 होगी।
———
ये रहेगी मतगणना की व्यवस्था
एत्मादपुर महेंद्रभान विमला देवी इंटर कालेज 32
खंदौली जवाहर इंटर कालेज 32
फतेहाबाद कृषि उत्पादन मंडी 30
शमसाबाद एसएस डिग्री कालेज 30
जगनेर जनता इंटर कालेज 21
खेरागढ़ जनता इंटर कालेज 24
सैंया मोतीलाल इंटर कालेज 27
अकोला चाहरवाटी इंटर कालेज 24
बरौली अहीर वीरांगना अवंतीबाई कन्या इंटर कालेज 40
बिचपुरी राजा बलवंत सिंह इंटर कालेज 24
अछनेरा ग्रीन लैंड पब्लिक स्कूल 27
फतेहपुर सीकरी किसान इंटर कालेज 24
बाह भदावर डिग्री कालेज 32
पिनाहट सर्वोदय इंटर कालेज 24
जैतपुर कला जनता इंटर कालेज 32
Leave a comment